एक कटोरी में एक चम्मच जैतून का तेज लें। इसमें आधा चम्मच शहद मिला लें। अब थोड़ा बेकिंग सोड़ा मिक्स करके पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर गोलाकार मालिश करते हुए चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें। इस प्रयोग से चेहरे में चमक, कोमलता व निखार आएगा।
आधा केला मसल लें। इसमें दो से तीन बूंद जैतून का तेल, एक चम्मच गुलाबजल और थोड़ा कोको बटर मिला लें। यह एक तरह का फैसपैक है। इसे लगाने से पहले चेहरे को गुनगुने पानी से धोकर पोंछ लें। इससे आपके रोमछिद्र खुल जाएंगे और गंदगी बाहर आएगी। लगभग 15 मिनट बाद इस पैक को पानी से धो लें।
पपीते का गूदा दो चम्मच, चार चम्मच दूध और दो से तीन बूंदे नीबू के रस को अच्छी तरह से मिक्स करके चेहरे पर लगाकर हल्की मालिश करें। 10 मिनट बाद पानी से धो लें। चेहरा चमक उठेगा।
मुल्तानी मिट्टी एक चम्मच, चंदन पाउडर एक चम्मच और एक चम्मच गुलाबजल को अच्छी तरह से मिलाने के बाद चेहरे पर लगाएं। अगर स्किन ड्राई है तो इसमें थोड़ी सी ग्लिसरीन मिला लें। 10 मिनट बाद चेहरे को धो लें। चेहरा साफ नजर आएगा।
अनानास का रस दो चम्मच में एक चम्मच हल्दी पाउडर मिला लें। इसे चेहरे पर 10-15 मिनट लगाकर रखें फिर गुनगुने पानी से धो लें। सप्ताह में 2-3 बार यह प्रयोग करने से आपका चेहरा खिल उठेगा।
तीन चम्मच चिरौंजी, 10-12 बादाम और तीन चम्मच चावल के आटे को पीसकर मिलाकर रख लें एक चम्मच ये मिश्रण चौथाई कप दूध में लगभग एक घंटे भिगो दें। इस लेप को चेहरे पर 10-15 मिनट लगाने के बाद गुनगुने पानी से धो लें। चेहरे में फौरन रौनक नजर आएगी।
वैधानिक सलाह / परामर्श - इन प्रयोगों के द्वारा उपचार करने से पूर्व योग्य चिकित्सक से सलाह / परामर्श अवश्य ले लें। सम्बन्धित लेखकों द्वारा भेजी गई नुस्खों / घरेलु प्रयोगों / आयुर्वेदिक उपचार विषयक जानकारी को यहाँ यथावत प्रकाशित कर दिया जाता है। इस विषयक दिव्ययुग डॉट कॉम के प्रबन्धक / सम्पादक की कोई जवाबदारी नहीं होगी।