विशेष :

आत्मविश्‍वास की अमोघ शक्ति

User Rating: 0 / 5

Star InactiveStar InactiveStar InactiveStar InactiveStar Inactive
 

confidence powerआपके कार्य की नींव आपका आत्मविश्‍वास है। आप अमुक कार्य कर सकते हैं, इस विचार में ही शक्ति है। याद रखिये कि जिस मनुष्य में पूर्ण आत्म-विश्‍वास है, उसे अपने भविष्य के विषय में किसी प्रकार की चिन्ता नहीं रहती। वह उन आशंकाओं से मुक्त रहता है जिनसे कि दूसरे आदमी दबे रहते हैं। उस व्यक्ति को जो आत्मविश्‍वास से सुरक्षित है, कार्य और विचार की वह स्वाधीनता मिल जाती है, जिससे उच्च कार्यों की सम्पादन शक्ति प्राप्त करने में बड़ी सहायता मिलती है।

जिस मनुष्य का मन भय, चिन्ता और शंका से भरा हो, वह कोई कार्य नहीं कर सकता, क्योंकि महान् कार्य करने के लिये स्वाधीनता की भावना अत्यावश्यक है। शंका और सन्देह आपके मन की एकाग्रता में बाधक होते हैं। आत्म विश्‍वास और आत्म श्रद्धा प्रत्येक कार्य में प्रथम हैं। आत्म विश्‍वास द्वारा ही मनुष्य ने बड़े-बड़े कार्य किये हैं और भारी विपत्तियों का सामना किया है। एक शक्तिशाली व्यक्ति के मन से जब आत्मविश्‍वास घटने लगता है तो उसके पैर उखड़ जाते हैं। आपके जीवन का महान् या साधारण होना आपके विश्‍वास की शक्ति पर निर्भर है। विश्‍वास होने से आपके मन-मन्दिर में अनन्त शक्ति व अनन्त ज्ञान का अनुभव होता है। बहुत से व्यक्तियों को इस बात का पता ही नहीं होता है कि विश्‍वास के कारण ही उन्हें सफलता प्राप्त होती है और विश्‍वास ही का प्रभाव उनके आदर्शों पर भी पड़ता है। वास्तव में विश्‍वास एक आध्यात्मिक कार्य-शक्ति है।

संसार में सभी बड़े-बड़े कार्य करने वाले व्यक्तियों में आप आत्मविश्‍वास प्रचुर मात्रा में पायेंगे। उन्हें अपनी योग्यता, अपनी शक्ति और अपने कार्य पर पूर्ण रूप से भरोसा रहता है। आपको चाहिए कि आप भी अपना आत्मविश्‍वास बनाये रखें और इस बात को ध्यान में रखें कि जिस कार्य में आपने हाथ डाला है, उसे अवश्य ही पूरा कर लेंगे। आत्म विशवास के सहारे ही आप अपनी मंजिल पर पहुँच सकते हैं। क्योंकि आत्मविश्‍वास के द्वारा आपकी कार्यशक्ति कई गुना बढ़ जाती है। - आचार्य डॉ. संजयदेव

The Power of Self Confidence | Foundation of Your Work | Your Confidence | Power in Thought | Feeling of Independence | Obstacle in Concentration | Dependent on the Power of Faith | Experience of Eternal Knowledge | Spiritual Power | Vedic Motivational Speech & Vedas Explained (Introduction to the Vedas, Explanation of Vedas & Vaidik Mantras in Hindi) for Kankuria - Umred - Amirgadh | Newspaper, Vedic Articles & Hindi Magazine Divya Yug in Kannadiparamba - Umri - Amreli | दिव्ययुग | दिव्य युग