एक कप गाजर का रस लगातार दस दिनों तक सुबह खाली पेट पीने से समस्त कीड़े बाहर आ जाते हैं।
गन्ना पीलिया रोग में बहुत लाभदायक है। इसके रोगियों को प्रतिदिन गन्ने का रस पीना चाहिए।
यदि बार-बार पेशाब आने की शिकायत हो तो दो तीन आंवलों का रस पानी में मिलाकर सुबह-शाम तीन दिन तक पीना चाहिए।
यदि नाखूनों की चमक फीकी पड़ने लगी हो तो उनमें निखार लाने के लिए नाखून पर सप्ताह में दो बार नींबू का रस मलना चाहिए।
यदि मुंह में छाले हो गये हों तो तुलसी के पत्तों का रस पानी में मिलाकर कुल्ले करने से लाभ होगा।
पेट दर्द हो रहा हो तो भुनी हुई सौंफ खाने से तुरंत राहत मिलती है।
यदि लू लग गई हो तो सूखे हुए मेथी के पत्तों को पानी में भिगोकर मसलकर छान लें और इस पानी में शहद मिलाकर पिएं।
यदि बिच्छू ने काट लिया हो तो प्रभावित स्थान पर मूली के टुकड़े घिसने से विष का प्रभाव कम होता है।
यदि बाल तेजी से झड़ने लगे हों तो एक लीटर पानी में आधा चमच्च सिरका मिलाकर सिर धोना चाहिए। कुछ ही दिनों में बालों का झड़ना रुक जाएगा।
यदि शरीर का कोई अंग जल गया हो तो उस पर अंडे की सफेदी लगाने से दर्द एवं जलन से राहत मिलती है।
वैधानिक सलाह / परामर्श - इन प्रयोगों के द्वारा उपचार करने से पूर्व योग्य चिकित्सक से सलाह / परामर्श अवश्य ले लें। सम्बन्धित लेखकों द्वारा भेजी गई नुस्खों / घरेलु प्रयोगों / आयुर्वेदिक उपचार विषयक जानकारी को यहाँ यथावत प्रकाशित कर दिया जाता है। इस विषयक दिव्ययुग डॉट कॉम के प्रबन्धक / सम्पादक की कोई जवाबदारी नहीं होगी।