ओ3म् सुखाय आ नि षीदत पुनानाय प्र गायत ।
शिशुं न यज्ञै: परि भूषत श्रिये॥ (ऋग्वेद 9।104।1सामवेद 568)
शब्दार्थ- (सखाय:) हे मित्रो ! (आ निषीदत) मिलकर बैठो । (पुनानाय) हमारे त्रिविध तापों और मलों का शोधन करने वाले परमात्मा के लिए (प्र गायत) उत्तम रूप से गान करो । (श्रिये) कल्याण के लिए (शिशुम् न ) जैसे माता बालक को अलंकृत करती है, उसी प्रकार बालक को (यज्ञै:) यज्ञों के द्वारा (परिभूषत) पूर्णरूपेण अलंकृत करो ।
भावार्थ- इस मन्त्र में सामूहिक प्रार्थना का विधान किया गया है । वैदिकधर्म केवल मन्दिर तक सीमित नहीं है । यह तो वैयक्तिक और पारिवारिक धर्म है । वैदिक कर्मकाण्ड का पूरा अनुष्ठान घर में ही होता है। वैदिकधर्म के पंचमहायज्ञ- ब्रह्मयज्ञ, देवयज्ञ, पितृयज्ञ, अतिथि यज्ञ और बलिवैश्वदेवयज्ञ घर पर ही करने होते हैं । मन्त्र में सम्मिलित प्रभु-उपासना का उपदेश दिया गया है । मन्त्र का भाव यह है-
1. हे मित्रो ! आओ, मिलकर बैठो और ईश्वर का स्तुति-गान करो । सामुहिक प्रार्थना में छोटे-बड़े, मित्र-अतिथि, नौकर-चाकर सबको बैठकर प्रभु-गान करना चाहिए।
2. मन्त्र में दूसरी बात बहुत ही महत्त्वपूर्ण है । जैसे माताएँ बच्चे को अलंकृत करती हैं, उसी प्रकार बच्चों को आरम्भ से ही उपासना, यज्ञ आदि के संस्कारों से भी संस्कृत करना चाहिए । जो बच्चे छोटे हों, स्तन-पान करते हों उन्हें भी सामुहिक प्रार्थना और यज्ञों में बैठना चाहिए । उनके जीवन पर शुभ संस्कार पडकर उनके जीवन चमक और दमक उठेंगे । - स्वामी जगदीश्वरानन्द सरस्वती
वैधानिक सलाह / परामर्श - इन प्रयोगों के द्वारा उपचार करने से पूर्व योग्य चिकित्सक से सलाह / परामर्श अवश्य ले लें। सम्बन्धित लेखकों द्वारा भेजी गई नुस्खों / घरेलु प्रयोगों / आयुर्वेदिक उपचार विषयक जानकारी को यहाँ यथावत प्रकाशित कर दिया जाता है। इस विषयक दिव्ययुग डॉट कॉम के प्रबन्धक / सम्पादक की कोई जवाबदारी नहीं होगी।
Inclusive Prayer | Rig Veda | Samaveda | Divine | Law of Prayer | Vedic Religion | Family Religion | Vedic Rituals | Worship of God | Praise Song | Auspicious Ceremony | Vedic Motivational Speech in Hindi by Vaidik Motivational Speaker Acharya Dr. Sanjay Dev for Dungamal - Rengali Dam Project Township - Agar | News Portal, Current Articles & Magazine Divyayug in Dungarpur - Reoti - Alirajpur | दिव्ययुग | दिव्य युग