इंडियन डिफेन्स रिव्यू के संपादकीय में रक्षा मामलों के विशेषज्ञ व सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी कैप्टन भारत वर्मा ने आगाह किया है कि देश इस समय गंभीर आंतरिक व बाहरी खतरों का सामना कर रहा है । अगर स्थिति पर काबू नहीं पाया गया, तो भारत छोटे-छोटे टुकड़ों में बँटकर आजादी से पहले वाली स्थिति में पहुँच सकता है।
चिन्ताजनक कुछ सुर्खियाँ - * श्रीनगर में अलगाववादी धड़े के जुलूस में खुले आम लश्कर के आतंकियों ने भाग लिया और भारत विरोधी नारे लगाए । सभा में पाक के समर्थन में नारे लगाने वाले लोगों ने नकाब पहन रखा था । सभा हुर्रियत कॉन्फ्रेन्स के कट्टरपंथी धड़े के नेता सैयद अली शाह गिलानी की थी। * यूपीए सरकार द्वारा चुप्पी साधने की आलोचना करते हुए भाजपा ने हुर्रियत कान्फ्रेन्स के कट्टरपंथी धड़े के नेता सैयद अली शाह गिलानी के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की। * कश्मीर समस्या पर हुर्रियत कान्फे्रन्स ने पीओ के लीडरों और आतंकवादियों को भी बातचीत में शामिल करने की शर्त रखी है। * कश्मीर पर तीसरी गोलमेज कान्फ्रेन्स में सरकार विश्वास बहाली के कुछ नए उपायों की घोषणा कर सकती है। इसमें आतंकियों के बच्चों को सुविधा भी दी जा सकती है । * अमरीकी खुफिया सेवा ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा करते हुए लिखा है कि पाकिस्तान की आइएसआई और बांग्लादेश की खुफिया एजेन्सियाँ मिलकर भारत के पूर्वोत्तर में उग्रवादी समूहों की सहायता कर रही हैं । इसके साथ ही दक्षिण एशियाई क्षेत्र के अन्य जेहादी संगठन और तमिल विद्रोहियों को एकजूट कर रही हैं । यह खुलासा अमरीकी खुफिया सेवा स्टूटफोर ने किया है । आईएसआई की मदद से इन इलाकों में तेजी से इस्लामीकरण हो रहा है । प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह की 9 अप्रैल की यात्रा के समय हुए आत्मघाती हमले के दौरान पकड़ाए आतंकी अइनुल अली ने पूछताछ में बताया कि उल्फा में मुस्लिमों की संख्या, क्षमता और ताकत तेजी से बढी है ।* मोहम्मद अफजल गुरु...... मीडिया में इन दिनों यह नाम छाया हुआ है । संसद पर हमला करने के आरोप में सुप्रीम कोर्ट ने अफजल को फांसी की सजा सुनाई है । अफजल के गुजरे दिनों पर नजर डाली गई तो कई चौकाने वाले राज उजागर हुए हैं । अफजल गुरु किसी वक्त इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) का जासूस था। 1999 में उसने आईबी से गद्दारी कर दी । * सूत्रों से मिली पुख्ता खबर है कि केन्द्र सरकार कश्मीरियों की सहानुभूति हासिल करने के लिए अफजल गुरु को माफी देने का मन बना चुकी है । * नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यायल को आतंकियों द्वारा उड़ाने की साजिश रची गई थी । पुलिस ने आतंकियों की कार को मात्र सौ मीटर दूरी पर रोक लिया । मुठभेठ दस मिनट चली । तीनों आतंकी ढेर हो गए। इस संदर्भ में श्री अटलबिहारी वाजपेयी ने कहा- “जेहादी ताकतों की इतनी हिम्मत बढ गई है कि वे अब संघ मुख्यालय पर भी हमले की कोशिश करने लगे हैं ।’’ श्री लालकृष्ण आडवानी ने कहा- “यह कोई सामान्य आतंकवादी घटना नहीं, बल्कि यह एक सुनियोजित षड़्यन्त्र था ।’’ अन्य वक्ता ने इसे देश की अस्मिता पर हमला बतलाया ।
मुस्लिम नेतृत्व की एक मानसिकता विचारणीय है, जो मुसलमानों को राष्ट्रीय एकता के विरुद्ध दिशादर्शन करती है। खरगोन के अनवर खान और सेंधवा के अब्दुल शकूर शेख की पुत्री अर्जमंद बानो के तलाक प्रकरण में व्यवहार कोर्ट सेंधवा (म.प्र.) द्वारा दिए गए तलाक के निर्णय को दारुल उलूम खरगोन (म.प्र.) के मुफ्ती मो. रफीक कासमी ने शरीयत के अनुसार गलत ठहराया है। फतवे में किसी गैर मुस्लिम जज के तलाक के फैसले को मानने से इन्कार किया है। तलाक न चाहने वाले पति ने फैसले को रद्द करने की अपील अपर जिला न्यायालय में की है । फतवे में गैर मुस्लिम जज के फैसले को मानने से इन्कार करने का उद्देश्य है, राष्ट्र की न्याय व्यवस्था से इन्कार । वे ऐसा कर राष्ट्र की एकात्मता के विरोध में मुस्लिम समाज को निर्देश देना चाहते हैं । इसी के साथ यह चिन्ता का विषय है कि चाहे गोधरा कांड हो, चाहे मुंबई रेल धमाका अथवा मित्रता ट्रेन के विस्फोट, केन्द्रीय सरकार समझौता वार्ता के माध्यम से समय बर्बाद कर देश के दुश्मनों को शक्ति संचित करने का अवसर दे रही है। जिस पंथ का भारत की केन्द्रीय सत्ता पर अधिकार है, वह पंथ 1923 से चलते हुए 1947 से होते हुए आज तक तुष्टिकरण और समझौते की नीति पर चल रहा है। इसी का परिणाम हैं आज के ये आतंकवादी विस्फोट। समय रहते इस दिशा में गंभीर चिन्तन तथा व्यावहारिक सख्त कदम उठाने होंगे। इस विषय में ‘इंडियन डिफेन्स रिव्यू’ का संपादकीय जो दिशा निर्देशित कर रहा है, उसकी चिन्ता पर विचार करना होगा। अन्यथा भारत छिन्न-भिन्न ही नहीं होगा, बल्कि मातृ संस्कृति का समूल नाश हो जाएगा। इतिहास के पन्ने देश व संस्कृति के साथ देश के दुश्मनों द्वारा की गई धोखेबाजी से भरे पड़े हैं। - प्रा. जगदीश दुर्गेश जोशी
If Not, Then the Country will be Disintegrated | Independence | Anti-national | RSS | Extremist | Atal Bihari Bajpai | Lalkrishna Adwani | Jihadi | Muslim Leadership | Afzal Guru | Godhra Scandal | National Unity | Vedic Motivational Speech & Vedas explained (Introduction to the Vedas, Explanation of Vedas & Vaidik Mantras in Hindi) for Changanassery - Parlakhemundi - Mansa | Newspaper, Vedic Articles & Hindi Magazine Divya Yug in Channapatna - Parnera - Maur | दिव्ययुग | दिव्य युग |