लम्बे-काले चमकीले बाल
1. नीम्बू के रस में सूखे आंवले का चूर्ण पीसकर लेप करने से बाल काले, मुलायम और चमकीले हो जाते हैं।
2. नीम्बू के रस में लहसुन का पानी लगाने से जुयें मर जाती हैं।
3. आंवला, ब्राह्मी और मोगरा का घर में बना हुआ तेल लगाने से बालों का गिरना रुक जाता है।
4. शीकाकाई और आंवले के पानी से सिर धोकर बालों में शुद्ध गोले का तेल लगाने से सफेद बाल काले होते हैं।
5. रीठा, शीकाकाई और आंवले के पानी से धोने से बाल चिकने, मुलायम और लम्बे होते हैं।
6. नीम्बू का टुकड़ा सिर में मलने से बालों का झड़ना रुक जाता है।
7. बालों में तरह-तरह के तेल न लगायें इससे बाल असमय सफेद होने के साथ जल्दी टूटने लगते हैं। विभिन्न प्रकार के कैमिकल युक्त उत्पादों का प्रयोग न करें। इससे बाल कमजोर हो जाते हैं और तेजी से झड़ने लगते हैं।
8. अगर आपके बाल ज्यादा तैलीय हैं तो इन्हें धोने के लिये माइल्ड कंडीश्नर और शैम्पू का इस्तेमाल करें।
9. बालों को स्वस्थ रखने के लिए दिनचर्या में सन्तुलन जरूरी है। असंतुलित दिनचर्या का असर बालों पर भी पड़ता है और बालों की चमक चली जाती है।
10. अपने भोजन में हरी पत्तीदार सब्जियों और मौसमी फलों को शामिल करें। इससे बालों को पोषण मिलता है।
11. जब भी मौका मिले तो बालों में धीरे-धीरे अंगुलियों को घुमायें। इससे सिर में रक्त संचार अच्छी तरह होता है और बालों में मजबूती आती है।
12. शीकाकाई की फलियां रात को पानी में भिगो दें। सुबह गुठलियां अलग करके गुद्दा पीस लें और अन्दाज से पानी डालकर बालों को धोयें। इससे बाल साफ होंगे और शीघ्र बढ़ेंगे।
13. शरीफे के बीज सुखाकर नारियल के तेल में मिलाकर रात को सोते समय बालों में लगायें और प्रातःकाल बालों को कंघी से ठीक कर लें।
14. चमेली और काले तिल का तेल लगाने से बाल काले, लम्बे तथा घने हो जाते हैं।
15. एक कच्चा नारियल लेकर उसमें जितना पानी हो उसी अन्दाज से चने की दाल रात में भिगो दें। प्रातःकाल दाल फूल जाने पर दाल को सुखाकर बेसन बनाएं। इस बेसन से सिर धोने से बाल लम्बे होते हैं।
16. सूखा आंवला 250 ग्राम, शीकाकाई 125 ग्राम, मेथी 250 ग्राम, रीठा 125 ग्राम। इन चारों चीजों को कूटकर एक डिब्बे में भर लें। जिस दिन सिर धोना हो उससे एक दिन पहले रात में दो चम्मच वह पावडर भिगो दें और प्रातःकाल 10 मिनट तक चूल्हे पर रखें। महीन कपड़े से छानकर उससे बाल धोकर सुखा लेने से बाल लम्बे होेते हैं।
17. सिन्दूर, चूना तथा गोपीचन्द मिलाकर बालों पर लेप करने से बाल काले होते हैं।
18. नीम्बू के रस से सिर के बाल धोने से बाल साफ हो जाते हैं।
19. अगर आप बालों को काले करते हैं तो बहुत जल्दी-जल्दी न करें। इसके बजाय समय-समय पर मेहन्दी व आंवले का चूर्ण इस्तेमाल करें।
20. नीम्बू का रस चीनी लगाकर पाँच-छः घण्टे बाद सिर धो डालने से रूसी-भूसी नष्ट होकर बाल स्वच्छ हो जाते हैं।
21. आधा टी-कप दही में थोड़ा सा नीम्बू का रस मिलाकर सिर में लगायें। करीब 15 मिनट लगाये रहने के बाद धोयें। इससे बालों में चमक आती है और बालों से रुसी की समस्या खत्म हो जाती है।
22. यदि आप बालों को अच्छी तरह धोते हैं और सप्ताह में एक बार तेल की मालिश करते हैं तो बाल मजबूत बनेंगे और उनमें चमक भी आएगी।
23. नीम्बू के रस में अरहर की दाल पीसकर धोने से सिर के बाल स्वच्छ हो जाते हैं।
24. बालों में शैम्पू करने से पहले पपीते के टुकड़े अच्छी तरह मसल लें। इसमें थोड़ा सा दही मिला लें। इस पेष्ट को बालों में लगायें। इससे बाल मुलायम होंगे।
25. लहसुन को पीसकर उसका रस निकालकर नीम्बू के रस में मिलाकर बालों में मलने से सिर की जूं-लीख खत्म हो जाती हैं।
26. कभी किसी दूसरे द्वारा इस्तेमाल की गई कंघी का इस्तेमाल न करें। इससे बालों में संक्रमण हो जाता है।
वैधानिक सलाह / परामर्श - इन प्रयोगों के द्वारा उपचार करने से पूर्व योग्य चिकित्सक से सलाह / परामर्श अवश्य ले लें। सम्बन्धित लेखकों द्वारा भेजी गई नुस्खों / घरेलु प्रयोगों / आयुर्वेदिक उपचार विषयक जानकारी को यहाँ यथावत प्रकाशित कर दिया जाता है। इस विषयक दिव्ययुग डॉट कॉम के प्रबन्धक / सम्पादक की कोई जवाबदारी नहीं होगी।
Increase Your Beauty with Hair | Long Black Bright Hair | Hair Fall | White hair black | Nourishment of hair | Long and thick hair | Hair infections | Daily Life | Body Healthy | Vedic Motivational Speech & Vedas explained (Introduction to the Vedas, Explanation of Vedas & Vaidik Mantras in Hindi) for Doda - Ratnagiri - Pushkar | Newspaper, Vedic Articles & Hindi Magazine Divya Yug in Doghat - Raurkela - Rajsamand | दिव्ययुग | दिव्य युग