नई दिल्ली। उत्तराखण्ड के राज्यपाल श्री अजीज कुरैशी ने कहा है कि गाय काटने वालों को भारत में रहने का कोई हक नहीं है। श्री कुरैशी ने एक कार्यक्रम में कहा कि गाय हमारी माता है और लोग उससे जुड़े हुए हैं। अगर कोई गाय को मारता है तो हमें उसे समाज से बहिष्कृत करना चाहिए। कुरैशी ने कहा कि जो गाय को मारता है वह हिन्दुस्तानी नहीं हो सकता है। ऐसे व्यक्ति को भारत में रहने का कोई अधिकार नहीं है।
उधर, उत्तराखण्ड के मुख्यमन्त्री हरीश रावत ने इसे राज्यपाल की निजी राय बताया है। रावत ने कहा कि जहाँ तक कानून का सवाल है तो गौहत्या पर पाबन्दी है। (दिव्ययुग- अप्रैल 2015)
Those Who Kill Cows are Not Entitled to Live in India | Current News | Current Affairs | Cow is Our Mother | Excluded from Society | Ban on Cow Slaughter | Vedic Motivational Speech & Vedas Explained (Introduction to the Vedas, Explanation of Vedas & Vaidik Mantras in Hindi) for Mehmedabad - Titron - Bhogpur | दिव्ययुग | दिव्य युग |