विशेष :

सम्पूर्ण स्वास्थ्य का नुस्खा शहद

User Rating: 0 / 5

Star InactiveStar InactiveStar InactiveStar InactiveStar Inactive
 

हजारों वर्ष पूर्व से ही संसार के सभी धर्मशास्त्रों, पदार्थवेत्ता-विद्वानों, चिकित्सा शास्त्रों ने शहद की उपयोगिता व महत्व को बताया है। आयुर्वेद के महर्षियों ने भी माना है कि तुलसी व मधुमय पंचामृत का सेवन करने से राजयक्षमा का आक्रमण नहीं होता और इसका विधिवत ढंग से सेवन कर अनेक रोगों पर विजय पाई जा सकती है।

शहद की शुद्धता की पहचान- शुद्ध शहद खुशबूदार होता है। यह गर्मी पाकर पिघल जाता है और शीत में जमने लगता है। शुद्ध शहद को शीशी में किसी बर्तन पर टपकाने से साँप की कुण्डली जैसा गिरता है, जबकि अशुद्ध शहद बर्तन में टपकाते ही फैल जाता है।

शुद्ध शहद की पहचान कैसे करें

1. शहद में अपनी साफ उंगली लगाकर नेत्रों में लगावें। यदि नेत्रों को लगता है, आंसू निलकते हैं तो शहद शुद्ध है।
2. कुत्ते के आगे शहद में रोटी भिगोकर दें। यदि कुत्ता दूर से ही रोटी सूंघकर हट जाये तो शहद असली है।
3. शहद में रूई की बत्ती भिगोकर जलावें। यदि घी की तरह जलने लगे तो शहद असली है।
4. शहद को कागज पर रखें। कागज न गले तो शहद शुद्ध है।
5. पान की दुकान से तरल चूना लेकर हथेली पर रखें। थोड़ी सी शहद की बून्द लेकर हल्के चूना में मिलावें हथेली जलने लगेगी ।
6. कपड़े पर शहद की बून्द डाल दें तथा कपड़े को हल्का सा झाड़ दें। बून्द कपड़े से अलग गिर जायेगी, निशान नहीं बनेगा। इसके विपरीत परिणाम मिले तो भूलकर भी ऐसा शहद न खरीदें।

जानें शहद के अमृततुल्य गुण-
1. हृदय की धमनी के लिए शहद बड़ा शक्तिवर्द्धक है। सोते वक्त शहद व नीम्बू का रस मिलाकर एक गिलास पानी पीने से कमजोर हृदय में शक्ति का संचार होता है।
2. पेट के छोटे-मोटे घाव और शुरुआती स्थिति का अल्सर शहद को दूध या चाय के साथ लेने से ठीक हो सकता है।
3. सूखी खाँसी में शहद व नीम्बू का रस समान मात्रा में सेवन करने पर लाभ होता है।
4. शहद से मांसपेशियाँ बलवती होती हैं।
5. बढ़े हुए रक्तचाप में शहद का सेवन लहसुन के साथ करना लाभप्रद होता है।
6. अदरक का रस और शहद समान मात्रा में लेकर चाटने से श्‍वास का कष्ट दूर होता है और हिचकियाँ बन्द हो जाती हैं।
7. सन्तरे के छिलकों का चूर्ण बनाकर दो चम्मच शहद उसमें फेंटकर उबटन तैयार कर त्वचा पर मलें। इससे त्वचा निखर जाती है और कान्तिवान बनती है।
8. कब्जियत में टमाटर या सन्तरे के रस में एक चम्मच शहद डालकर सेवन करें, लाभ होगा।
9. शुष्क त्वचा पर शहद, दूध की क्रीम व बेसन मिलाकर उबटन करें। इससे त्वचा की शुष्कता दूर होकर लावण्यता प्राप्त होगी।
10. एक गिलास दूध में बिना शकर डाले शहद घोलकर रात को पीने से दुबलापन दूर होकर शरीर सुडौल, पुष्ट व बलशाली बनता है।
11. शहद का नित्य सेवन निर्बल आमाशय व आँतों को बल प्रदान करता है।
12. प्याज का रस और शहद समान मात्रा में मिलाकर चाटने से कफ निकल जाता है तथा आँतों में जमे विजातीय द्रव्यों को दूर कर कीड़े नष्ट करता है। - एकता ओझा

वैधानिक सलाह / परामर्श - इन प्रयोगों के द्वारा उपचार करने से पूर्व योग्य चिकित्सक से सलाह / परामर्श अवश्य ले लें। सम्बन्धित लेखकों द्वारा भेजी गई नुस्खों / घरेलु प्रयोगों / आयुर्वेदिक उपचार विषयक जानकारी को यहाँ यथावत प्रकाशित कर दिया जाता है। इस विषयक दिव्ययुग डॉट कॉम के प्रबन्धक / सम्पादक की कोई जवाबदारी नहीं होगी।

Whole Health Recipe Honey | Usefulness of Honey | Triumph Over Diseases | Purity of Honey | Communication of Power in the Heart | Stomach Acne | Dry Cough | Constipation | Far Away | Gastric Intestines | Stomach Worms Destroyed | Vedic Motivational Speech & Vedas explained (Introduction to the Vedas, Explanation of Vedas & Vaidik Mantras in Hindi) for Dondaicha Warwade - Rayagada - Shekhawati | Newspaper, Vedic Articles & Hindi Magazine Divya Yug in Doraha - Raybag - Sikar | दिव्ययुग | दिव्य युग