विशेष :

घर में छुपा है सुन्दरता का राज

User Rating: 0 / 5

Star InactiveStar InactiveStar InactiveStar InactiveStar Inactive
 

पके हुए केले का पेस्ट बनाकर त्वचा पर लगभग बीस मिनट तक लगाकर रखें। इससे चेहरे पर उत्पन्न हुई झुर्रियों की समस्या का समाधान होता है।

आधा चम्मच मलाई में थोड़ा सा शहद मिलाएं और उसमें चन्द बून्दें नीम्बू के रस की मिलाकर चेहरे पर पेस्ट की तरह लगाएं। इसका नियमित प्रयोग आपकी त्वचा में आश्‍चर्यजनक निखार लाएगा।

चने की दाल व सन्तरे के छिलके को पानी में भिगोकर रखने के बाद जब वह मुलायम हो जाए, तो उसे पीसकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगभग पन्द्रह मिनट तक लगाए रखें। यह पैक मुहांसों की समस्या का समाधान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

पीली सरसों को पीसकर दूध के साथ मिक्स करें व रात को सोने से पूर्व चेहरे पर लगाएं। प्रातः होने पर त्वचा को पानी से धो दें। यह त्वचा पर उत्पन्न ब्राउन कलर के दानों को मिटाने के लिए बहुत उपयोगी है।

तुलसी के पत्तों को पीसकर पानी के साथ मिक्स करके चेहरे की त्वचा पर लगाने से भी त्वचा के दाग-धब्बे नष्ट होते हैं। साथ ही त्वचा की रंगत में भी आश्‍चर्यजनक निखार आता है।

त्वचा पर यदि किसी कारणवश एलर्जी या खुजली हो गई तो नीम्बू के रस में नारियल का तेल मिलाकर उस स्थान पर हल्के हाथ से मसाज करें, लाभ होगा।

चेहरे की रंगत निखारने के लिए आटे के चोकर में कच्चा दूध व चुटकी भर हल्दी मिलाकर उबटन बनाएं। दस मिनट तक चेहरे पर लगाए रखें। फिर हल्के हाथ से रगड़ते हुए धो लें।

कोहनी के कालेपन को दूर करने के लिए जौ के आटे में पिसी मसूर की दाल मिला लें। उसमें थोड़ी-सी हल्दी और पुदीने का रस भी मिला लें। इस मिश्रण को उबटन की भांति कोहनी या घुटनों पर दस मिनट तक लगा रहने दें। सूखने पर धीरे से छुडा दें।

बाल अधिक झड़ रहे हों तो धनिए का रस लगाएं। इसका प्रयोग बालों के झड़ने की समस्या का समाधान करता है।

चेहरे पर फुंसियों से छुटकारा पाने के लिए चन्दन पाउडर में खीरे व सन्तरे का रस मिलाकर सप्ताह में एक बार पैक की भांति प्रयोग करें। लाभ होगा।

चेहरे की त्वचा का रंग काला हो, तो मुल्तानी मिट्टी में हल्दी पाउडर और कच्चे पपीते का रस मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर लगाएं। सूख जाने पर रगड़कर छुड़ा दें और पानी से धो लें। इसका प्रयोग त्वचा को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

टमाटर के रस में समान मात्रा में गुलाब जल मिलाएं और इस मिश्रण को रूई की सहायता से पूरे चेहरे पर लगाएं और रूई से धीरे-धीरे त्वचा को रगड़ते हुए सफाई करें। यह त्वचा की सफाई ही नहीं करता, बल्कि त्वचा को निखारने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

वैधानिक सलाह / परामर्श - इन प्रयोगों के द्वारा उपचार करने से पूर्व योग्य चिकित्सक से सलाह / परामर्श अवश्य ले लें। सम्बन्धित लेखकों द्वारा भेजी गई नुस्खों / घरेलु प्रयोगों / आयुर्वेदिक उपचार विषयक जानकारी को यहाँ यथावत प्रकाशित कर दिया जाता है। इस विषयक दिव्ययुग डॉट कॉम के प्रबन्धक / सम्पादक की कोई जवाबदारी नहीं होगी।

The Secret of Beauty is Hidden in the House | Wrinkles Problem | Skin Whitening | Acne Problem | Skin Scars | Allergy or Itching | Get Rid of the Pimples | Skin Color Black | Skin Cleansing | Elbow Blackness | Vedic Motivational Speech & Vedas explained (Introduction to the Vedas, Explanation of Vedas & Vaidik Mantras in Hindi) for Didwana - Ranibennur - Karauli | Newspaper, Vedic Articles & Hindi Magazine Divya Yug in Dighawani - Ranipur - Kota | दिव्ययुग | दिव्य युग