विशेष :

बालों को बनाएं सेहतमंद

User Rating: 0 / 5

Star InactiveStar InactiveStar InactiveStar InactiveStar Inactive
 

सर्दियों की सर्द और खुश्क हवाएं बालों को प्रभावित करती है जिनसे बचने के लिए विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है। सूर्य की यूएवी किरणें हमारे बालों का नुकसान पहुंचाती हैं। ज्यादा गर्म पानी से नहाने से बाल रूखे-सूखे और मोटे-बेजान हो जाते हैं और टूटने-झड़ने लगते हैं। जरूरी है बालों की देखभाल के बेसिक स्टेप्स अपनाने की, जिनके बारे में बता रही है ब्यूटी एक्पर्ट आश्मिन मुंजाल-

सप्ताह में दो बार बाल धोएं। बालों को पोषण देने के लिए धोने से एक रात पहले डीप ऑयलिंग जरूर करें यानी गर्म तेल लगाकर धीरे-धीरे मसाज करें। लेकिन ध्यान रहे बाल ज्याद गंदे न हों, वरना धूल-पसीने की गंदगी भी त्वचा के अंदर चली जाएगी। संभव हो तो हॉट टॉवल से स्टीम जरूर लें। मसाज के लिए आल्मंड ऑयल सबसे अच्छा है। अगर बॉलों में रूसी हो तो नारियल तेल में कपूर मिलाकर लगाएं।

बालों को पाषण, नमी और चमक प्रदान करने के लिए धाने से एक घंटे पहले हेयर-पैक जरूर लगाएं। इसके लिए अंडे का येलो पार्ट में थोड़ा सा ऑलिव ऑयल या दही मिलाकर लगाना बेस्ट है। इसके अलावा पके पपीते, केले में थोड़ा सा कच्चा दूध मिलाकर पैक लगा सकते हैं। आप कच्चा दूध और शहद, ऐलोवेरा जैल और आल्मंड ऑयल, अंडा और शहद, रात को भिगोएं और पिसे मेथी दाने में थोड़ा-सा ऑलिव ऑयल, कद्दूकस किए प्याज को निचोड़ कर निकले रस में थोड़ा-सा ऑयल मिलाकर हेयर पैक लगा सकते हैं।

बाल धोते समय ध्यान रहे पानी ज्यादा गर्म न हो, इससे स्कैल्प में डेंड्रफ हो सकती है और बालों को नुकसान पहुंचता है। शैंपू बालों या स्किन में सीधे लगाने के बजाय थोड़े से पानी में घोल कर लगाना चाहिए।

वैधानिक सलाह / परामर्श - इन प्रयोगों के द्वारा उपचार करने से पूर्व योग्य चिकित्सक से सलाह / परामर्श अवश्य ले लें। सम्बन्धित लेखकों द्वारा भेजी गई नुस्खों / घरेलु प्रयोगों / आयुर्वेदिक उपचार विषयक जानकारी को यहाँ यथावत प्रकाशित कर दिया जाता है। इस विषयक दिव्ययुग डॉट कॉम के प्रबन्धक / सम्पादक की कोई जवाबदारी नहीं होगी।